¡Sorpréndeme!

Bilkis Bano के दोषियों का अच्छा था व्यव्हार इसलिए हुई रिहाई, SC में Gujarat सरकार का हलफनामा|

2022-10-18 730 Dailymotion

बिलकिस बानो गैंगरेप मामले के 11 दोषियों को रिहा करने के फैसले को लेकर गुजरात सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दिया है। सरकार ने हलफनामे में कहा है कि दोषियों की 14 साल की सजा पूरी हो गई थी। उनके 'अच्छे व्यवहार को देखते हुए' रिहा करने का फैसला किया गया है। हलफनामे में यह भी कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस रिहाई को मंजूरी दी थी। 15 अगस्त को जब लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तीकरण की बात कर रहे थे, उसके कुछ ही घंटों बाद गैंगरेप के दोषी जेल से बाहर आ गए।


#BilkisBano #RapeCase #SupremeCourt #BJP #GujaratRiots #GujaratGovernment #Congress